झारभूमि झारखंड पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां आप घर बैठे झारखंड भूमि विवरण को देख सकते हैं। इस पोर्टल की शुरुआत झारखंड सरकार द्वारा की गई है। अगर आप झारखंड के निवासी है तो आप अपने राज्य के किसी भी शहर, गांव की जमीन से जुड़ी हर जानकारी जैसे की खतियान, केवाला, भू नक्शा इत्यादि घर बैठे देख सकते हैं। सुविधा की दृष्टि से देखा जाए तो झारभूमि झारखंड पोर्टल को जारी करके राजस्थान सरकार ने किसानों को काफी राहत दी है।
किसी भी जमीन को खरीदने और बेचने से पहले उस जमीन के खतियान/ Land Record को चेक करना बेहद जरूरी है। Land record के जरिए आप पता लगा सकते हैं की वह जमीन असल में किस प्रकार की जमीन है यानी कि वह कोई कृषि भूमि है या ग्राम पंचायत की जमीन है या फिर किसी प्रकार की कोई बंजर भूमि है। साथ ही साथ Land record में जमीन के असली मालिक और असल में जमीन की लंबाई कितनी है यह भी दिया रहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको झारखंड भूमि विवरण देखने का तरीका भी विस्तारपूर्वक समझाएंगे तथा झारभूमि झारखंड पोर्टल से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों की भी चर्चा करेंगे। सारी जानकारी को सही से समझने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े अन्यथा बिना पढ़े बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
झारखंड खतियान ऑनलाइन देखने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में खतियान देखने के लिए झारखंड सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट झारभूमि jharbhoomi.jharkhand.gov.in को खोलें।
स्टेप 2: अब वेबसाइट के होम पेज पर बाएं तरफ दिख रहे ऑप्शंस में से रजिस्टर-II देखें के ऑप्शन को चुने।
स्टेप 3: ऐसा करने पर आपको Area guide of Jharkhand देखने को मिलेगा। आप दिख रहे नक्शे में से राजस्थान के उस जिला को चुने जहां की जमीन का विवरण आप देखना चाहते हैं।
स्टेप 4: अब Block map में से अपना ब्लॉक चुने।
स्टेप 5: आपके सामने आप एक फार्म खुलकर आएगी। जहां आपके जिला का नाम और अंचल का नाम आपके नक्शे में चुने गए नाम के अनुसार दिया रहेगा। अब आप अपना हल्का नाम और मैजा का नाम चुने।
स्टेप 6: आगे की प्रक्रिया के लिए आप जिस भी जानकारी के आधार पर जमीन का विवरण देखना चाहते हैं उस जानकारी को चुने। उदाहरण के तौर पर अगर आप केवल नाम से जमीन का विवरण देखना चाहते हैं तो पेज पर दिख रहे रैयत नाम से खोजे ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Note: ध्यान रहे आप आप भाग बर्तमान, पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे या फिरसमस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर अपना खतियान आसानी से देख सकते हैं।
अब रैयत नाम से खोजे ऑप्शन के सामने जिस जमीन का विवरण देखना चाहते हैं उस जमीन के मालिक का नाम डालें तथा Kindly enter manual human test esteem के सेक्शन में दिख रहे सुरक्षा कोड को भरकर Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Note: ध्यान रहे कि आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में रैयत नाम को डालें। यदि हिंदी में रैयत नाम डालने पर आपकी जमीन का विवरण नहीं दिख रहा है तो दोबारा अपने रैयत नाम को इंग्लिश में डालकर सर्च करें। कई बार वेबसाइट पर नाम अपडेट होने में समय लगता है इसलिए आप ध्यान से धैर्यपूर्वक रैयत नाम को डालें।
स्टेप 7: अब आपके सामने आपके डाले गए रैयत नाम यानी जमीन के मालिक के नाम पर रजिस्टर जमीन की खाता संख्या, भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान खुल कर चली आएगी। पृष्ठ संख्या वर्तमान के बाद दिए गए देखे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: देखें के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी जिसमें जमीन का पूरा विवरण जैसे की खाता नंबर, प्लॉट संख्या, होल्डिंग संख्या, थाना नंबर इत्यादि सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी हुई रहेगी। आप पीडीएफ की प्रतिलिपि भी अपने पास प्रिंट आउट करवा कर रख सकते हैं। ताकि यह आपके भविष्य में काम आए।
दोस्तों रैयत नाम के अलावा अगर आपको जमीन का खाता नंबर या प्लॉट नंबर पता है तो आप खाता नंबर से खोजें या प्लॉट नंबर से खोजे वाले ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। ऐसा करने पर आपको आपका खाता नंबर या प्लॉट नंबर देना होगा। इसलिए जिस भी जानकारी से अपना झारखंड भूमि विवरण को खोजना चाहते हैं पहले ध्यानपूर्वक उस जानकारी को देख ले और फिर आसानी से घर बैठे झारखंड भूमि विवरण को देखें।